हरियाणा में इन महिलाओं को मिलेंगे 2100 रुपये, जानें आपका नाम शामिल या नहीं
समाज मेें महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए हरियाणा सरकार ने हाल ही में लाडो लक्ष्मी योजना शुरू करने का ऐलान किया है. इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. जिससे करोड़ों महिलाओं को लाभ मिलेगा.
हालांकि आपको बता दें हरियाणा सरकार ने इसके लिए कुछ शर्तें और पात्रताएं तय की हैं. जिन्हें पूरा करने वाली महिलाओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा. चलिए आपको बताते हैं इस योजना में आपको लाभ मिलेगा या फिर नहीं.
लाडो लक्ष्मी योजना का मकसद महिलाओं की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना है. इसके साथ ही हरियाणा सरकार लिंगानुपात की समस्या को भी दूर करना चाहती है. योजना के तहत महिलाओं के बैंक खातों में सीधे आर्थिक सहायता भेजी जाएगी.
लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए महिला की उम्र 23 साल या उससे ज्यादा होनी जरूरी है. अगर महिला अविवाहित है तो उसे हरियाणा की कम से कम 15 साल पुरानी नागरिकता साबित करनी होगी. वहीं अगर महिला विवाहित है तो उसके पति का भी हरियाणा का 15 साल से स्थायी नागरिक होना जरूरी है. तभी लाभ मिल पाएगा.
योजना की शुरुआत में उन महिलाओं को शामिल किया जाएगा जिनके परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपये या उससे कम है. अधिक आय वर्ग वाली महिलाओं को बाद के चरणों में शामिल किया जाएगा. इससे सबसे कमजोर वर्ग की महिलाओं को तुरंत राहत मिलेगी.
इसके अलावा बता दें हरियाणा की ऐसी महिलाएं जो पहले से किसी अन्य पेंशन योजना का लाभ ले रही हैं या उन्हें हर महीने 2100 रुपये या उससे अधिक की राशि मिल रही है. तो वह बी इस योजना में शामिल नहीं होंगी. अगर आप इन सभी पात्रताओं को पूरी करती हैं. तो आपको इस योजना में लाभ मिल सकता है.