जिम में कहीं भी डंबल छोड़ देते हैं आप? हो सकती है इतने साल की जेल, जान लें ये नियम
एबीपी लाइव | 22 Aug 2024 05:08 PM (IST)
1
जिम में कई लोग डंबल का इस्तेमाल करते हैं. उनमें से कुछ लोग जिस जगह से डंबल लाते हैं. वापस वहीं रख देते हैं.
2
तो कई लोग ऐसे भी होते हैं. जो डंबल का इस्तेमाल करने के बाद उसे ऐसे ही कहीं छोड़ देते हैं. लेकिन ऐसा करना भारी पड़ सकता है.
3
कई बार जिम में से ऐसी खबरें सामने आई हैं कि कोई डंबल किसी के सिर पर गिर गया. या किसी और चीज के टकराने से किसी को गंभीर चोट लग जाती है.
4
आपको बता दें किसी किसी की लापरवाही के चलते ऐसे हादसे होते हैं. तो फिर उस शख्स को जेल जाना पड़ सकता है.
5
ऐसे मौके पर लापरवाही करने वाले शख्स को आईपीसी की धारा 338 के तहत सजा सुनाई जा सकता है. इसमें 2 साल तक की जेल हो सकती है.
6
तो इसके साथ ही इस अपराध में एक हजार रुपये तक का जुर्माना भी किया जा सकता है. बता दें यह नियम जिम में आने वाले और जिम संचालकों दोनों के लिए लागू है.