गीजर को बार-बार बंद करने से ज्यादा आता है बिजली का बिल? जान लीजिए काम की बात
पानी का इस्तेमाल तो इंसान को हर मौसम में करना होता है चाहे सर्दी हो चाहे गर्मी हो. लेकिन सर्दियों में पानी का इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल भरा हो जाता है. क्योंकि ठंडे पानी को हाथ लगाते ही मानों करंट जैसा लगता है.
इसीलिए लोग ठंड में पानी गर्म करके ही इस्तेमाल करते हैं. बहुत से लोग इसके लिए इमर्शन रॉड वॉटर हिटर का इस्तेमाल करते हैं. तो वहीं कई लोग गीजर का भी इस्तेमाल करते हैं. गीजर का इस्तेमाल करना काफी आसान होता है.
कई लोगों के मन में गीजर के इस्तेमाल को लेकर यह सवाल भी आता है कि गीजर को बार-बार बंद करने से बिजली ज्यादा इस्तेमाल होती है और बिजली का बिल ज्यादा आता है. क्यों वाकई ऐसा होता है. चलिए आपको देते हैं. इसका जवाब.
गीजर का इस्तेमाल करते वक्त अगर आप उसे बार-बार बंद करते हैं. एक बार गीजर को बंद करते हैं तो उसमें मौजूद पानी ठंडा हो जाता है. और फिर जब दोबारा चालू करते हैं. तो उस ठंडे पानी को गर्म करने के लिए फिर से गीजर को इलेक्ट्रिसिटी खर्च करनी पड़ती है. जिससे बिल ज्यादा आता है.
हालांकि अब मार्केट में कुछ गीजर ऐसे भी आ गए हैं. तो इंस्टेंट प्रक्रिया करते हैं और पानी को तुरंत गर्म कर देते हैं. इसे आप बार-बार चालू या बंद करेंगे तब भी यह ज्यादा बिजली नहीं खाता. इंस्टेंट गीजर के इस्तेमाल से बिजली का बिल ज्यादा नहीं आता.
गीजर के इस्तेमाल से बिजली बचाने के लिए आप थर्मोस्टेट सेट कर सकते हैं. इसके लिए आप 50 से लेकर 60 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर इसे सेट कर सकते हैं. इससे पानी कम गर्म होगा और बिजली का कि बिल भी कम आएगा.