गैस सिलेंडर भी हो जाते हैं एक्सपायर, जानें चेक करने का तरीका
गैस सिलेंडर अब लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. लेकिन क्या आपको पता है सभी गैस सिलेंडर एक एक्सपायरी डेट के साथ आते हैं. और इस डेट के बाद आपको उनका इस्तेमाल करना छोड़ देना चाहिए. लेकिन बहुत से लोगों को यह बात नहीं पता होती.
जानकारी के अभाव में कई लोग बिना चेक किए कई सालों तक एक ही सिलेंडर का इस्तेमाल करते रहते हैं. ऐसा करना कई बार खतरनाक साबित हो सकता है. एक्सपायरी डेट के बाद भी इस्तेमाल किए गए सिलेंडर से लीकेज या ब्लास्ट जैसी घटनाएं हो सकती हैं.
ऐसे में ज़रूरी हो जाता है कि आप समय रहते यह जान लें कि आपका सिलेंडर कब तक सुरक्षित है. अब सवाल उठता है कि गैस सिलेंडर की एक्सपायरी आखिर पता कैसे करें? इसे जानने के लिए किसी राॅकेट साइंस की ज़रूरत नहीं है.
इस बारे में जानकारी सिलेंडर पर ही दर्ज की गई होती है. हर सिलेंडर पर उसके एक्सपायरी डेट को लेकर कोड दर्ज किया गया होता है. आपको बस यह जानना है कि उस कोड को समझना कैसे हैं. उस कोड का मतलब क्या होता है.
सामान्य तौर पर सिलेंडर पर एक अक्षर और दो डिजिट होते हैं. जैसे A-25 या B-26. आपको बता दें इसमें A,B,C और D अक्षर हर तीन महीना के लिए हैं. जो की क्रमशः जनवरी से लेकर दिसंबर तक है. और आगे लिखा दो डिजिट साल को दर्शाते हैं. जैसे 24 यानी 2024 25 जनवरी 2025.
अगर किसी सिलेंडर पर B-28 लिखा है. तो इसका मतलब है कि उसकी एक्सपायरी डेट अप्रैल से लेकर जून 2028 तक है. और इस तारीख के बाद आपको सिलेंडर का इस्तेमाल करना छोड़ देना है. इसीलिए जब आप सिलेंडर लाएं तो उसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें.