गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते वक्त इस बात का रखें खास ध्यान, नहीं तो हो सकता है बड़ा हादसा
गैस चूल्हों पर गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करके खाना बनाया जाता है. भारत सरकार के गांव-गांव तक गैस कनेक्शन पहुंचने के लिए उज्ज्वला योजना चलाती है. उज्ज्वला योजना के तहत सरकार फ्री गैस चूल्हे और एक सिलेंडर देती है.
गैस सिलेंडर के इस्तेमाल से खाना बनाने में काफी आसानी होती है और खाना काफी जल्दी भी बन जाता है. लेकिन गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते वक्त आपको कुछ एहतियात भी बरतना जरूरी होता है.
नहीं तो आपकी जरा सी चूक से बड़ा हादसा हो सकता है. इसीलिए आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी जरूरी बातें. जो गैस सिलेंडर इस्तेमाल करते वक्त आपको ध्यान में रखनी चाहिए ताकि कोई हादसा न हो.
जब आप गैस सिलेंडर का इस्तेमाल कर रहे हों. तब आप हमेशा इस चीज को चेक करें कि कहीं सिलेंडर में कोई लीकेज तो नहीं है. क्योंकि गैस लीक होने से किचन में ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है.
इसके साथ ही आप जिस गैस सिलेंडर का इस्तेमाल कर रहे हैं. आपको यह ध्यान भी देना जरूरी है कि कहीं वह एक्सपायर तो नहीं हो चुका. आपको बता दें सिलेंडरों बगल में उनकी एक्सपायरी डेट लिखी होती है.
इसके साथ ही गैस सिलेंडर और गैस चूल्हे को कनेक्ट करने वाले पाइप को भी चेक करते रहें. जब पाइप बहुत पुराना हो जाता है तो उससे लीकेज होने लगती है. इसलिए पाइप पुराना हो जाए तो उसे बदल दें.