क्या फ्लाइट में सफर के दौरान एयरपोर्ट से ही खरीदनी होती है शराब? ये रहा जवाब
जिनमें खाना पीना सब शामिल होता है. लोगों की अलग-अलग प्रेफरेंस के हिसाब से उन्हें खाना दिया जाता है. तो वहीं जो लोग शराब का सेवन करते हैं. कौन है शराब भी ऑफर की जाती है.
हालांकि फ्लाइट में शराब सिर्फ इंटरनेशनल फ्लाइट में जाने वाले यात्रियों को दी जाती है. डोमेस्टिक फ्लाइट में शराब सर्व नहीं की जाती. इस दौरान कई लोगों के मन में सवाल भी आता है कि अगर कोई फ्लाइट खुद से शराब ले जाना चाहे तो?
इसके लिए उसे क्या करना होगा. क्या वह बाहर से शराब खरीदकर अपने साथ ले जा सकता है. या फिर फ्लाइट में शराब ले जाने के लिए उसे एयरपोर्ट से शराब खरीदनी होगी. क्या हैं इसे लेकर नियम चलिए आपको बताते हैं.
बता दें डोमेस्टिक फ्लाइट में शराब ले जाने को लेकर अलग नियम हैं. तो वहीं इंटरनेशनल फ्लाइट में शराब ले जाने को अलग नियम होते हैं. अगर आप डोमेस्टिक फ्लाइट में शराब ले जा रहे हैं. तो आप उसे चेक इन बैग में ही रख कर ले जा सकते हैं.
इसके अलावा अगर आप इंटरनेशनल फ्लाइट में शराब ले जाना चाहते हैं तो आप एयरपोर्ट से शराब खरीद सकते हैं. यहां पर ड्यूटी फ्री शॉप्स होती हैं. जिसके चलते आपको शराब सस्ती भी मिल जाती है.
अगर आप घरेलू यानी डोमेस्टिक फ्लाइट में उड़ रहे हैं. तो आप 5 लीटर तक शराब ले जा सकते हैं. लेकिन वह भी चेक इन बैग में ले जा सकते हैं. आपकी शराब पूरी तरह से सील पैक होनी चाहिए. आप कैरी ओन बैगेज यानी हैंड बैगेज में शराब नहीं ले जा सकते.