फ्लाइट के टिकट में कैसे मिलता है इंश्योरेंस, क्या अलग से लगती है कोई फीस?
इस हादसे में 18 लोगों की मौतें हुई. जिनमें को पायलट भी शामिल था. हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को अब मुआवजा दिया जाएगा. इंश्योरेंस कंपनी यह राशि देगी.
भारत में अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हैं. तो आपको ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर इंश्योरेंस की सुविधा मिलती है. जिसमें आपका 0.45 पैसे चुका कर इंश्योरेंस हो जाता है.
लेकिन फ्लाइट में ऑनलाइन टिकट करते वक्त आपको यह सुविधा नहीं मिलती. फ्लाइट में आपको यह अलग से लेनी होती है यानी एड ऑन करवानी होती है.
इसके लिए आपको कुछ पैसे अलग से चुकाने होते हैं. फ्लाइट इंश्योरेंस कई तरह का होता है. कुछ इंश्योरेंस इसमें आपको आपकी यात्रा के पैसे कवर करते हैं. यानी अगर आपकी यात्रा किसी तरह प्रभावित होती है. तो उसमें आपको रिफंड दिया जाता है.
तो वहीं कुछ इंश्योरेंस फ्लाइट क्रेश इंश्योरेंस होते हैं. जिनमें आप अगर किसी दुर्घटना का शिकार होते हैं. तो आपको मेडिकल इलाज की सुविधा मिलती है. और क्लेम मिलता है.
इसके साथ ही बता दें फ्लाइट का भी इंश्योरेंस होता है. अगर फ्लाइट किसी दुर्घटना में शामिल होती है. और उसमें यात्रियों की मृत्यु हो जाती है. तो ऐसे में फ्लाइट इंश्योरेंस जिस कंपनी से होता है. वह मुआवजे की राशि देती है.