फ्लाइट में क्या महिलाओं को सीट चुनने की मिलती है सुविधा? जानें क्या है नियम
अक्सर फ्लाइट में सफर के दौरान कई महिला यात्रियों की सीट पुरूषों के सीट के बगल से होती है. ऐसे में उन्हें थोड़ा असहज महसूस होता है.
फ्लाइट्स में सफर में दौरान महिला यात्रियों को वॉशरूम जाने के लिए भी पुरूषों के बीच से होकर जाना पड़ जाता है. इसमें उन्हें झिझक महसूस होती है.
लेकिन अब इंडिगो एयरलाइन ने महिलाओं के लिए अपनी फ्लाइट में नई सेवा चालू कर दी है. जिससे तहत महिलाएं अपनी सीट चुन सकती है.
यानी अब वह वेब चेक-इन के दौरान यह देख सकेंगी कि किस सीट पर महिला है. उसी हिसाब से वह महिला के बगल वाली सीट सिलेक्ट कर सकेंगी.
इंडिगो एयरलाइन का इस नई सुविधा को लेके कहना है कि यह सुविधा महिला यात्रियों के यात्रा अनुभव को और ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए चालू की गई है.
सामान्य तौर पर सभी एयरलाइंस कंपनियों की फ्लाइट में अपनी सीट चुनने का ऑप्शन होता है. जिनमें आपको कुछ पैसे एक्ट्रा चुकाने होते हैं.