फास्टैग खराब हो गया तो क्या है बदलने का प्रोसेस, कितना देना होता है चार्ज?
भारत में अब टोल प्लाजा पर टोल टैक्स देने का सिस्टम बदल गया है. अब सभी वाहनों के लिए फास्टैग जरूरी कर दिए गए हैं.
अगर किसी वाहन पर फास्टैग के नहीं लगा होता तो फिर ऐसे वाहनों को दोगुना टोल चुकाना पड़ता है. जैसे फास्टैग से 100 रुपये देने थे. तो बिना उसके 200 रुपये देने होंगे.
कई बार यह देखने को मिला है कि कई वजहों से गाड़ी पर लगा फास्टैग स्टीकर खराब हो जाता है. ऐसे में फास्टैग को बदलवाना पड़ता है.
फास्टैग को बदलवाने के लिए आपको उस बैंक से बात करनी होती है. जिसने आपको फास्टैग जारी किया है. इसके लिए कुछ फीस भी चुकानी होती है.
सामान्य तौर पर अगर आपका फास्टैग फट गया है. किसी तरह डैमेज हो गया है. तो ऐसे में आपको फास्टैग रिप्लेसमेंट के लिए 100 रुपये देने होते हैं.
वहीं अगर आपका वाहन चोरी हो जाता है या गाड़ी का शीशा टूटने पर फास्टैग खराब हो जाता है. तो फिर आपको फास्टैग बदलने के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा.