NHAI के अलावा बाकी सड़कों पर कैसे काम करेगा Fastag की सालाना पास? ये रहा जवाब
फास्टैग में रिचार्ज खत्म पर दोबारा रिचार्ज करना पड़ता है. कई बार लोग ध्यान नहीं देते हैं. जिस वजह से परेशानी का सामना करना पड़ जाता है. लेकिन अब एक नई सुविधा शुरू होने जा रही है. दरअसल 15 अगस्त से फास्टैग का एनुअल पास शुरू किया जाएगा.
इसे लेकर बहुत से लोगों के मन में यह सवाल है कि क्या यह पास सिर्फ नेशनल हाईवे पर मान्य रहेगा या बाकी सड़कों पर भी फायदा मिलेगा. आपको बता दें नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने घोषणा की है कि फास्टैग यूजर्स के लिए 3000 रुपये में एनुअल पास की सुविधा शुरू की जाएगी.
यानी कि आप पूरे साल टोल पेमेंट से फ्री हो जाएंगे. लेकिन क्या यह सुविधा हर जगह मिलेगी. या फिर सिर्फ NHAI के अधीन आने वाले टोल प्लाजा पर ही लागू रहेगा. यानी जिन टोल पर NHAI का सीधा कंट्रोल है, वहां ही यह पास मान्य होगा या नहीं.
लेकिन आपको बता दें अगर आप स्टेट हाईवे या किसी प्राइवेट टोल प्लाजा से सफर कर रहे हैं. तो वहां हर बार आपको अपने फास्टैग वाॅलेट से ही भुगतान करना होगा. वहां इस एनुअल फास्टैग पास का इस्तेमाल नहीं हो पाएगा.
यानी 3000 रुपये का जो फास्टैग एनुअल पास शुरू होने जा रहा है. वह आपके फास्टैग वॉलेट से लिंक रहेगा, लेकिन उसकी वैलेटिडी सिर्फ NHAI टोल तक सीमित रहेगी. बाकी टोल प्लाजाओं जिनपर एनुअल पास मान्य नहीं वहां वॉलेट से पैसे कटेंगे.
बता दें देशभर में 15 अगस्त से यह यह एनुअल फास्टैग पास शुरू हो जाएगा. एनुअल फास्टैग पास उन लोगों के लिए फायदे का सौदा रहेगा जो NHAI के हाईवे और एक्सप्रेसवे से ज्यादा सफर करते हैं. जो लोग स्टेट हाईवे या प्राइवेट टोल से जाते हैं. उनको इससे ज्यादा फायदा नहीं होगा.