Kisan Credit Card: किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए आपको क्या करना होगा?
किसानों की मदद के लिए सरकारें सस्ती ब्याज दरों पर लोन भी मुहैया कराती हैं, जिससे वो अपनी फसल और बाकी खर्चों को पूरा करते हैं.
किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड योजना भी एक ऐसी ही योजना है, जिसके तहत किसानों को कई तरह के फायदे मिलते हैं.
किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को 1.60 लाख रुपये का लोन बिना किसी गारंटी या सिक्योरिटी के दिया जाता है.
किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को फसल बीमा की सुविधा भी दी जाती है. इसके अलावा विकलांगता या मौत होने पर भी बीमा मिलता है.
किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए आपको नजदीकी बैंक जाना होगा, जहां आपको एक आवेदन फॉर्म दिया जाएगा. यहां आपसे पहचान पत्र, इनकम सर्टिफिकेट जैसे दस्तावेज मांगे जाएंगे.
आवेदन फॉर्म के साथ आप सभी दस्तावेज लगाकर बैंक में जमा कर दें. इसके बाद अगर सब कुछ सही पाया जाता है और आप पात्र हैं तो आपको क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा.