EPF अकाउंट की बैंक डिटेल करनी है चेंज? देख लें पूरा प्रॉसेस
पीएफ खाता एक तरह से बचत खाते के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें जमा होने वाली राशि पर ब्याज भी मिलता है. वहीं अगर आपको कभी पैसों की जरूरत पड़ती है. तो आप अपने पीएफ खाते से पैसे भी निकाल सकते हैं.
पीएफ खाते से निकासी करने के लिए आपका बैंक खाता उसमें लिंक होना जरूरी होता है. अगर आपने गलत बैंक खाता लिंक कर दिया है या उसमें कोई गलत जानकारी दर्ज कर दी है. तो फिर आप पैसे नहीं निकाल पाएंगे.
ऐसे में आपको अपनी बैंक डीटेल्स चेंज करनी होती है. इसके लिए आपको ईपीएफओ की मेंबर्स पोर्टल वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना होगा. वहां आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा.
इसके बाद आपको Manage के टैब पर क्लिक करना होगा. फिर आपको ड्रॉप डाउन मेनू से KYC के ऑप्शन को सिलेक्ट कर करना होगा. इसके बाद आपको अपना बैंक चुनना होगा. फिर आपको अकाउंट नंबर, नाम और IFSC कोड दर्ज करना होगा.
इसके बाद आपको सेव पर क्लिक करना होगा. फिर आपका नियुक्ति द्वारा अप्रूवल मिलने के बाद आपके द्वारा अपडेट की गई बैंक डिटेल्स अप्रूव केवाईसी के सेक्शन में दिखाई दे जाएगी. इसके बाद आप इस बैंक खाते में विड्रोल करें सकेंगे.
बता दें फिलहाल ईपीएफओ के कर्मचारियों को ऑनलाइन क्लेम करना होता है जिसमें 7 से 10 दिन का समय लगता है. लेकिन जल्द ही इसके लिए एटीएम से पैसे निकालने की व्यवस्था भी शुरू कर दी जाएगी. जिससे तुरंत ही पैसे निकाल सकेंगे.