Election 2024: घर से ही कैसे वोट डाल सकते हैं बुजुर्ग? जानिए क्या है पूरा प्रोसेस
चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया कि 19 अप्रैल से चुनावों की शुरुआत होगी और कुल सात चरणों में मतदान होगा. जिसके बाद 4 जून को नतीजे सामने आएंगे.
वोटिंग को लेकर भी चुनाव आयोग की तरफ से जानकारी दी गई, जिसमें बताया गया कि किन लोगों को घर से वोट डालने की सुविधा मिलेगी.
हर बार चुनावों में 85 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों और 40 फीसदी से ज्यादा डिसेबिलिटी वाले दिव्यांगों को घर से वोट करने की सुविधा दी जाती है.
चुनाव आयोग के पास मतदाताओं की जानकारी होती है, ऐसे वोटर्स से चुनाव अधिकारियों की तरफ से फॉर्म 12डी भरवाया जाता है. जिससे वो अपना वोट डालते हैं. सक्षम ऐप पर जाकर भी आप घर से वोटिंग का आवेदन कर सकते हैं.
ये एक डाक मतपत्र होता है, जिसे एक चुनाव अधिकारी और एक पुलिसकर्मी की मौजूदगी में पूरा कराया जाता है. इससे लोग घर पर ही अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट करते हैं.
पोलिंग बूथ की ही तरह यहां भी पूरी प्राइवेसी दी जाती है, यानी किसी दूसरे को नहीं पता चलता है कि वोट किसे दिया गया है, वोट डालने के बाद लिफाफा सील हो जाता है.