Delhi Voting: दिल्ली में वोटिंग के दिन किन लोगों को मिलेगी छुट्टी? जरूर जान लें अपने काम की ये बात
वोटिंग के अगले चरण में राजधानी दिल्ली के लोग भी वोट करेंगे, 25 मई को दिल्ली में वोटिंग होने जा रही है.
दिल्ली में वोट डालने वाले लाखों लोगों को इस बात को लेकर काफी दिलचस्पी है कि उन्हें वोटिंग के दिन छुट्टी मिलेगी या नहीं.
दिल्ली में मौजूद सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों को चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर की तरफ से आदेश जारी किया गया है कि वो अपने कर्मचारियों को वोटिंग के दिन छुट्टी दें.
यानी दिल्ली में वोट डालने वाले लोगों को वोटिंग के दिन छुट्टी मिलना तय है, अगर कोई कंपनी ऐसा नहीं करती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.
हालांकि ऐसे कर्मचारियों पर ये नियम लागू नहीं होगा, जिनकी गैर मौजूदगी से कोई भारी नुकसान हो सकता है.
इस बार दिल्ली में शनिवार को मतदान हो रहा है, इस दिन कई दफ्तरों में पहले से ही छुट्टी यानी वीक ऑफ होता है. ऐसे में कुछ ही प्राइवेट दफ्तरों को अपने कर्मचारियों को वोटिंग की छुट्टी देनी पड़ेगी.