मूवी थिएटर में कोने की सीट लेकर बिल्कुल न करें ये काम, नहीं तो भुगतना पड़ सकता है ये अंजाम
भारत में तकरीबन 10000 के करीब सिनेमा स्क्रीन. यानी जहां लोग फिल्में देखने जाते हैं. हर साल इसमें बढ़ोतरी देखने को मिलती रहती है.
फिल्म मनोरंजन का एक बढ़िया जरिया होती है. कुछ लोग परिवार के साथ, कुछ दोस्तों के साथ, तो वहीं कुछ लोग अपने प्रेमी और प्रेमिकाओं के साथ मूवी देखने जाते हैं.
कपल्स अक्सर जब थिएटर में मूवी देखने जाते हैं. तो वह कॉर्नर की सीट बुक करना पसंद करते हैं. कॉर्नर की सीट में बहुत प्राइवेसी होती है.
कपल्स अक्सर जब थिएटर में मूवी देखने जाते हैं. तो वह कोने की सीट बुक करना पसंद करते हैं. कोने की सीट में बहुत प्राइवेसी होती है.
आपने अक्सर सोशल मीडिया पर कोने की सीट और कपल्स को लेकर जोक बनते हुए देखे होंगे. कपल्स कोने की सीट पर क्या करते हैं इस बात को लेकर.
अगर आपको ऐसा करते हुए कोई देख लेता है. तो वह व्यक्ति आपके खिलाफ शिकायत कर सकता है और शिकायत सही पाए जाने पर भारत के संविधान की धारा 294 के तहत आप पर कार्रवाई की जा सकती है.