ऑफिस के लैपटॉप पर भूल कर भी न सर्च करें ये चीजें, नहीं तो हो जाएंगी दिक्कत
अगर आप भी किसी ऐसी कंपनी में काम करते हैं. जहां आपको काम करने के लिए ऑफिस की ओर से लैपटॉप दिया गया है. तो आपको उस ऑफिस के लैपटॉप को इस्तेमाल करते वक्त कुछ चीजों का ध्यान रखना काफी जरूरी है.
ऑफिस का लैपटॉप इस्तेमाल करते वक्त आपको भूल से भी उसमें यह चीजें सर्च नहीं करनी चाहिए. नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. चलिए आपको बताते हैं. ऑफिस के लैपटॉप में किन चीजों को कभी भी सर्च नहीं करना चाहिए.
सबसे पहले तो आपको ऑफिस के लैपटॉप में कभी भी किसी तरह की कोई अश्लील सामग्री सर्च नहीं करनी चाहिए. क्योंकि आपका लैपटॉप कंपनी की आईडी टीम द्वारा ट्रैक किया जा जाता है. और ऐसे में आप इन चीजों को सर्च करेंगे तो फिर आपके लिए मुश्किल हो जाएगी.
ऑफिस के लैपटॉप का कभी पर्सनल यूज नहीं करना चाहिए. जैसे उसमें अपनी पर्सनल फोटोज अपने पर्सनल वीडियो नहीं रखने चाहिए. क्योंकि जब आप कंपनी छोड़ते हैं. और लैपटॉप वापस करते हैं. तो आपका डाटा उसमें रह सकता है. डिलीट करने के बाद डाटा रिट्रीव किया जा सकता है. अगर उसमें आपत्तिजनक चीज हुई तो समस्या खड़ी हो जाएगी.
कंपनी के लैपटॉप पर आपको सोशल मीडिया अकाउंट नहीं इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इससे संदेश जाएगा कि आप अपना वक्त इन जगहों पर ज्यादा बिताते हैं. और आपकी प्रोडक्टिविटी कम निकाल कर आती है. इससे आपकी प्रोफेशनल इमेज खराब हो सकती है.
कंपनी के लैपटॉप से कभी भी आपको जॉब सर्च नहीं करनी चाहिए. क्योंकि इससे कंपनी को पता चल जाता है कि आप जॉब छोड़ने का विचार बना रहे हैं. और आपका बाॅस ऐसे में आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. इसलिए भूल कर भी कभी ना सर्च करें यह सब चीजें.