जज के सामने भूलकर भी न करें ये गलती, तुरंत मिल जाएगी सजा
अगर आप जज के सामने पेश होते हैं. तो कुछ ऐसी गलतियां होती है. जो आपको भूलकर भी नहीं करनी चाहिए वरना बाद में सिर्फ पछतावा रह जाता है. जज ऐसे मौके पर आपको तुरंत सजा सुना सकता है.
जब आप जज के सामने जाएं तो कभी भी आपको जज के साथ बहस या बदतमीजी नहीं करनी चाहिए. ना ही आपको जज को सीधी चुनौती देनी चाहिए. ऐसा करना कोर्ट की अवमानना यानी कंटेप्ट ऑफ कोर्ट माना जाता है जज तुरंत ऐसे में आपको भारी जुर्माना या जेल की सजा सुना सकता है.
जब आप कोर्ट में जाएं तो कभी भी आपको झूठी गवाही नहीं देनी चाहिए और ना ही फर्जी दस्तावेज दिखाने चाहिए ऐसा करना परजूरी (Perjury) के दायरे में आता है. इस गलती के लिए जज आपको 7 साल तक की सजा सुना सकता है.
जो आप कोर्ट में हो तो आपको जोर-जोर से नहीं बोलना चाहिए. जज की बात को बीच में नहीं काटना चाहिए. किसी वकील या गवाह को धमकाना भी नहीं चाहिए. अगर आप ऐसा करते हुए पाए जाते हैं. तो जज आपको तुरंत जेल भेज सकता है.
कोर्ट में कभी भी आपको अपने फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. अगर आपका फोन बजता है. तो इसे कोर्ट की अवमानना माना जा सकता है. ऐसे में आपका फोन जप्त किया जा सकता है और आपको जुर्माना भी देना पड़ सकता है.
कोर्ट में कभी भी बिना परमिशन के आपको नहीं बोलना चाहिए. जब तक की आपको जज या वकील परमिशन न दें तब तक आपको चुप रहना चाहिए. बिना परमिशन या अनुमति के बोलना भी आपको मुश्किल में डाल सकता है.