धनतेरस-दिवाली में खरीदना है सोना तो गांठ बांध लें ये टिप्स, ठग नहीं पाएगा ज्वैलर
दिवाली से ठीक पहले धनतेरस के समय पर भारत में सोना खरीदने का रिवाज है. इसके लिए आप देखते होंगे ज्वेलर्स की दुकानों पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ लगी रहती है. कई बार इसी भीड़ का फायदा उठाकर बहुत से दुकानदार लोगों को चपत भी लगा देते हैं.
इसीलिए जब आप दिवाली और धनतेरस पर सोना खरीदें तो कुछ खास बातों का ध्यान जरूर रखें. जिससे ज्वेलर आपको ठग ना पाएं. क्योंकि बहुत से ज्वेलर्स दिवाली पर लोगों को खूब मिलावटी सोना दे देते हैं. और कीमत ज्यादा वसूल लेते हैं.
जब आप दिवाली पर सोना खरीदने जाएं. तो आप हमेशा सर्टिफाइड सोना ही खरीदें. आपको सोना खरीदते वक्त इस बात का जरूर ध्यान देना चाहिए कि वह ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड यानी बीआईएस हॉलमार्क वाला सोना हो.
जब आप किसी ज्वैलर के पास सोना खरीद रहे हों तो उसकी कीमत को क्रॉस चेक जरूर करें. क्योंकि कीमत ऊपर नीचे होती रहती है. आप 24 कैरेट या 22 कैरेट या 18 कैरेट किस शुद्धता का सोना ले रहे हैं. उसके हिसाब से कीमत चुकाएं.
जब आप सोना खरीदें तो आप कोशिश करें कि उसके लिए आप ऑनलाइन पेमेंट करें. ज्वेलर्स को आप नगद भुगतान न करें. ताकि एक डिजिटल रिकॉर्ड बना रहे. इसके साथ ही आप ज्वैलर से इनवॉइस या बिल भी जरूर लें.
शहरों में बहुत से छोटे-मोटे ज्वेलर्स भी होते हैं. लेकिन उनके सोने की शुद्धता काफी कम होती है. दिवाली और धनतेरस पर हमेशा भरोसेमंद ज्वेलर्स से ही सोना खरीदें. आप चाहे तो बड़ी कंपनियों से सोना खरीद सकते हैं. उनकी विश्वसनीयता ज्यादा होती है.