दिल्ली में किस दिन से बनने शुरू होंगे आयुष्मान कार्ड, लोगों को कितने रुपये का इलाज मिलेगा एकदम फ्री?
इस तरह के गरीब और जरूरतमंद लोगों को भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलता है. सरकार की योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज दिया जाता है. देश के कई राज्यों में योजना लागू है.
लेकिन कई राज्य ऐसे हैं. जहां सरकार की यह योजना लागू नहीं है उन्हीं राज्यों में से एक राज्य है दिल्ली. फिलहाल तक बात की जाए तो दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं. लेकिन अब जल्दी से लागू किया जाएगा.
बता दें दिल्ली में हुए 2025 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत हासिल करके अपनी सरकार बनाई है. चुनाव से पहले जारी किए गए अपने संकल्प पत्र में भाजपा ने वादा किया था कि दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू की जाएगी.
इतना ही नहीं दिल्ली के लोगों को 5 लाख के बजाय डबल फायदा यानी 10 लाख रुपये तक का फ्री इलाज दिया जाएगा. दिल्ली के लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि कब से योजना लागू होगी. और कब से आयुष्मान कार्ड बनना शुरू होंगे.
तो आपको बता दें फिलहाल अधिकारिक तौर पर दिल्ली सरकार की ओर से से लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जल्दी से लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकती हैं.
आपको बता दें पूरे देश में आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज मिलता है. लेकिन दिल्ली में जब यह योजना लागू हो जाएगी, तो दिल्ली वासियों को 10 लाख रुपये तक का फ्री इलाज दिया जाएगा.