पेट्रोल कार से दिल्ली-जयपुर ट्रिप में कितना आएगा खर्चा? जानें कितना लगेगा टोल टैक्स
बहुत से लोग दिल्ली से जयपुर ट्रैवल करते हैं. तो वह सड़क के जरिए अपनी ही कार से ट्रैवल करते हैं. अगर आप दिल्ली से जयपुर तक की रोड ट्रिप की योजना बना रहे हैं. तो सफर से पहले कुछ जरूरी बातें जान लेना फायदेमंद रहेगा.
चाहे परिवार के साथ छुट्टी हो या दोस्तों संग अचानक प्लान बना हो. सफर पर जाने के लिएमगर बजट जानना भी जरूरी है. ताकि आपको एक्स्ट्रा पैसे खर्च न करने पड़ जाए. दिल्ली से जयपुर की दूरी लगभग 270 किलोमीटर है और इसे तय करने में औसतन 5 से 6 घंटे का समय लग जाता है.
सफर शानदार हाईवे से होकर गुजरता है. लेकिन इस दौरान कई टोल प्लाजा भी आते हैं. इसके साथ ही अगर आप पेट्रोल कर से जा रहे हैं. तो उसका खर्च भी अलग से होता है. अगर आपकी कार की एवरेज लगभग 15 किमी प्रति लीटर है. तो पूरे ट्रिप में करीब 18 लीटर पेट्रोल की जरूरत पड़ेगी.
मौजूदा पेट्रोल रेट करीब 95 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से सिर्फ पेट्रोल पर 1,700 रुपये से 1,800 रुपये तक खर्च आने की संभावना है. यह सिर्फ एक तरफ की यात्रा का अनुमान है. अगर बात करें टोल टैक्स की, तो दिल्ली से जयपुर के बीच आपको कुल 3 प्रमुख टोल प्लाजा पार करने होंगे.
जिनमें गुरुग्राम, शाहजहांपुर और बहरोड़. इन तीनों को मिलाकर कुल टोल चार्ज करीब 300 रुपये से 350 रुपये तक आता है. यह चार्ज वन-वे यात्रा का है. यानी आने-जाने दोनों में लगभग 700 रुपये. अगर आप लौटने का प्लान भी रखते हैं, तो कुल पेट्रोल खर्च लगभग 3,600 रुपये तक जा सकता है.
तो टोल 700 रुपये के करीब. यानी राउंड ट्रिप में कार से दिल्ली-जयपुर यात्रा का कुल खर्च लगभग 4,300 से 4,500 रुपये के आसपास बैठेगा. वहीं अगर आप 15 अगस्त के बाद 3000 रुपये के एनुअल पास के जरिए ट्रैवल करेंगे तो प्रति टोल 15 रुपये के हिसाब सेे 90 रुपये ही टोल प्लाजा पर लगेंगे. यानी आप टोल में 600 रुपये बचा लेंगे.