किन-किन जगहों पर चलेगा सहेली पिंक कार्ड, जान लीजिए सारी डिटेल
सहेली पिंक कार्ड को दिल्ली परिवहन निगम और क्लस्टर बसों में मान्यता मिलेगी. इन बसों में महिला और ट्रांसजेंडर यात्री इस कार्ड को दिखाकर बिना किराया दिए यात्रा कर सकेंगे. अब तक पिंक टिकट से सफर की सुविधा थी. लेकिन अब स्मार्ट कार्ड से यात्रा होगी.
दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि इस कार्ड से पब्लिक ट्रांसपोर्ट को ज्यादा डिजिटल और सुरक्षित बनाया जाए. इसमें यात्री का नाम और फोटो मौजूद होगा. जिससे पहचान कंफर्म होगी. सरकार का मानना है कि इससे टिकट के फर्जीवाड़े पर भी रोक लगेगी.
यह कार्ड फिलहाल सिर्फ दिल्ली के भीतर चलने वाली डीटीसी और क्लस्टर बसों में मान्य होगा. मेट्रो या इंटरसिटी बसों में इसका उपयोग नहीं किया जा सकेगा. हालांकि भविष्य में इस कार्ड को दूसरे ट्रांजिट सिस्टम से जोड़ने की योजना पर विचार चल रहा है.
सहेली पिंक कार्ड को दिल्ली में 12 वर्ष से ज्यादा उम्र की महिलाएं और ट्रांसजेंडर बनवा सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन डीटीसी पोर्टल पर करना होगा. आवेदन के बाद सिलेक्ट किए गए बैंक ब्रांच में केवाईसी करनी होगी. कार्ड उसी बैंक से जारी किया जाएगा.
इस कार्ड को इस्तेमाल करने से पहले डीटीसी के ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम के जरिए एक्टिवेट कराना जरूरी है. एक्टिवेशन के बाद इसे बसों में इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर कार्ड खो जाए तो जारी करने वाले बैंक से दोबारा नया कार्ड हासिल किया जा सकता है.
आपको बता दें इस कार्ड के लिए दिल्ली सरकार की ओर से कुछ पात्रताएं तय की गई हैं. इन पात्रताओं को पूरा करने वाली महिलाओं को ही सहेली पिंक कार्ड जारी किया जाता है. जिसके लिए दिल्ली में रहने का प्रमाण पत्र जरूरी है.