दिल्ली की महिलाओं के खाते में कब से आयेंगे 2500 रुपए, योजना शुरू होने से पहले कर लें ये काम
विधानसभा चुनाव से पहले ही दिल्ली भाजपा की ओर से जारी घोषणापत्र में वादा किया गया था कि सरकार बनते ही महिलाओं के लिए 2500 रुपये की योजना शुरू कर दी जाएगी. लेकिन अब तक यह योजना लागू नहीं की गई है.
दिल्ली की लाखों महिलाओं के मन में सवाल है कि आखिर यह योजना कब शुरू होगी और उन्हें आर्थिक लाभ कब से मिलेगा. हाल ही में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस योजना को लेकर कुछ अपडेट दिए हैं. जो कि जानने जरूरी हैं.
आपको बता दें दिल्ली सरकार ने बजट सत्र के दौरान इस योजना के लिए अलग से बजट आवंटित कर दिया था. इसके लिए समिति का गठन भी हो गया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के अनुसार फिलहाल योजना के लिए नीति निर्माण का काम जारी है.
जो महिलाएं इस योजना का लाभ लेना चाहती हैं, उनके लिए यह जरूरी है कि वे पहले से जरूरी दस्तावेज तैयार रखें. दरअसल योजना का लाभ केवल उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जिनके पास दिल्ली के पते वाला वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड होगा.
फिलहाल अभी भी कई महिलाएं ऐसी हैं जिनके पास ये जरूरी दस्तावेज नहीं हैं. ऐसे में अगर वह योजना का लाभ लेना चाहती हैं. तो उन्हें जल्द से जल्द वोटर कार्ड और आधार कार्ड बनवा लेना चाहिए. नहीं तो वे इस योजना में लाभ नहीं ले पाएंगी.
जहां तक महिला सम्मान योजना की शुरुआत की बात है. फिलहाल सरकार की ओर से इसकी कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है. हालांकि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कई मौकों पर यह आश्वासन दिया है कि योजना को जल्द ही लागू किया जाएगा. इसमें कुछ हफ्तों से लेकर कुछ महीनों तक का समय लग सकता है.