Delhi Metro Rules: दिल्ली मेट्रो में इन चीजों को लेकर नहीं जा सकते हैं आप, पकड़े जाने पर फंस सकते हैं आप
होली के मौके पर भी मेट्रो में काफी ज्यादा फुटफॉल होगा, इसके लिए डीएमआरसी की तरफ से भी तैयारियां की जाती हैं और फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जाती है.
दिल्ली मेट्रो में सफर करने के दौरान कुछ ऐसी चीजे हैं, जिन पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. यानी इन चीजों को लेकर आप नहीं जा सकते हैं.
दिल्ली मेट्रो में शराब की बोतल तो लेकर जा सकते हैं, लेकिन शराब पीने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. ऐसा करने पर आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.
मेट्रो में किसी भी तरह का शार्प ऑब्जेक्ट, जैसे- चाकू, स्क्रू ड्राइवर और ब्लेड नहीं लेकर जा सकते हैं. इन चीजों को आपको स्टेशन पर ही छोड़ना पड़ेगा.
दिल्ली मेट्रो में अगर आप नकली बंदूक या खिलौने वाली बंदूक लेकर भी जाते हैं तो इसे भी नहीं ले जाने दिया जाएगा. इसके अलावा पटाखे, माचिस, केमिकल और ऐसी ही खतरनाक चीजें आप मेट्रो में नहीं ले जा सकते हैं.
दिल्ली मेट्रो में रील बनाने पर भी पाबंदी है, पिछले कुछ वक्त से कई ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए जब मेट्रो में लोगों ने रील बनाई.