अगर गलती से दिल्ली मेट्रो के महिला कोच में ले ली एंट्री, तो भरने पड़ जाएंगे इतने रुपये
इतनी जनसंख्या होने के चलते दिल्ली में वाहनों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. जिससे दिल्ली की सड़कों पर खूब जाम लग जाता है.
लेकिन दिल्ली में यात्रा के लोगों को दिल्ली मेट्रो से बड़ी सहूलियत हुई है. साल 2004 में शुरू दिल्ली मेट्रो अब दिल्ली एनसीआर के लगभग हर हिस्से को जोड़ती है.
दिल्ली मेट्रो में रोजाना लाखों की संख्या में यात्री ट्रैवल करती हैं. दिल्ली मेट्रो में सफर करने के लिए यात्रियों को कुछ नियमों का पालन करना होता है.
कोई अगर दिल्ली मेट्रो के लिए डीएमआरसी द्वारा बनाए गए नियमों को तोड़ता है. तो फिर उसे जुर्माना भरना पड़ता है.
दिल्ली मेट्रो के नियमों के मुताबिक कोई भी पुरूष दिल्ली मेट्रो में लगे महिला कोच में सफर नहीं कर सकता. ऐसा करने पर जुर्माना भरना पड़ता है.
अगर कोई पुरूष दिल्ली मेट्रो के महिला कोच में सफर करते हुए पकड़ा जाता है. तो फिर उसपर 250 रुपये का जुर्माना किया जाता है.