मेट्रो में जल्दबाजी के चक्कर में अक्सर लोग कर देते हैं ये गलती, ध्यान रखें नहीं तो देना पड़ेगा जुर्माना
दिल्ली मेट्रो भारत की सबसे बड़ी मेट्रो रेल रेल सेवा है. दिल्ली मेट्रो के जरिए दिल्ली-एनसीआर के लोगों को काफी सहूलियत होती है.
साल 2002 में दिल्ली मेट्रो की शुरुआत हुई थी. इसका संचालन डीएमआरसी यानी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के द्वारा किया जाता है.
मेट्रो में चलने के लिए डीएमआरसी ने कुछ नियम कानून बनाए हैं. जो सभी यात्रियों को मानने होते हैं. जो नियमों का पालन नहीं करता उस पर जुर्माना लगाया जाता है.
दिल्ली मेट्रो में अक्सर लोग जल्दबाजी में एक गलती कर देते हैं. जिससे उन्हें नुकसान हो जाता है. जिसके लिए कई बार फाइन चुकाना पड़ता है.
अक्सर जब कोई आदमी मेट्रो स्टेशन पर जल्दबाजी में आता है. और सामने प्लेटफार्म पर खड़ी मेट्रो में जल्दबाजी में घुस जाता है. तो वह यह ध्यान नहीं देता कि वह महिला कोच में घुस गया है.
दिल्ली मेट्रो की सभी ट्रेनों में महिलाओं के लिए एक महिला को आरक्षित होता है. इसमें अगर कोई पुरुष चढ़ता है तो उसे 250 रुपये का जुर्माना चुकाना होता है.