दिल्ली मेट्रो में ऐसे कर सकते हैं सस्ते में सफर, बढ़े हुए किराए में भी नहीं बढ़ेगा जेब खर्च
हाल ही में मेट्रो किराया बढ़ा है और 8 साल बाद यह बदलाव लागू हुआ है. बढ़े हुए किराए से दिल्ली मेट्रो के रेवेन्यू में करोड़ों का इजाफा होता तो इससे यात्रियों की जेब ढीली होगी. लेकिन इसके बावजूद मेट्रो का सफर दिल्ली-एनसीआर जैसे शहरों में ट्रैफिक और पेट्रोल-डीजल खर्च की तुलना में बेहतर ऑप्शन है.
नए किराए के मुताबिक अब मेट्रो का न्यूनतम किराया 11 रुपये और अधिकतम 64 रुपये तक हो गया है. अलग-अलग रूट्स पर किराए में 1 से 4 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर 5 रुपये तक बढोतरी की गई है. किराया जरूर बढ़ा है लेकिन अभी भी बचत के रास्ते मौजूद हैं.
अगर आप रोजाना मेट्रो से सफर करते हैं तो स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल आपके लिए सबसे सही विकल्प है. कैश टिकट की तुलना में स्मार्ट कार्ड यूज़ करने वालों को 10 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलता है. इससे न सिर्फ आपका किराया कम होता है बल्कि आपको बार-बार टिकट की लाइन में भी नहीं लगना पड़ता.
वीकेंड और नेशनल हॉलीडे पर भी किराए में राहत मिलती है. शनिवार और रविवार को सफर करने वाले यात्रियों को स्मार्ट कार्ड से 20% तक डिस्काउंट मिलता है. मतलब अगर आपका कोई काम या ट्रैवल प्लान वीकेंड पर शिफ्ट हो सकता है. तो ट्रिप न सिर्फ़ आरामदायक बल्कि किफायती भी बन जाएगा.
आपको बता दें बहुत से लोग गलत इंटरचेंज कर लेते हैं जिस वजह से भी किराया ज्यादा चुकाना पड़ जाता है. इसलिए अगर आप इस बात का ध्यान रखते हैं तब भी आपके पैसे बच जाएंगे. यानी किराया जरूर बढ़ा है मगर आप अभी भी बचत कर सकते हैं.
किराए की इस बढ़ोतरी देखी जाए तो अगर आप मेट्रो से रेगुलर ट्रैवल करते हैं. तब भी आप कैब के मुकाबले मेट्रो के जरिए काफी पैसा बचा सकते हैं. वहीं अगर आप मेट्रो की जरिए ज्यादा सफर नहीं करते हैं. तब फिर आप पर इस बढ़े हुए किराए के ज्यादा असर नहीं होगा.