दिल्ली की महिलाओं के खाते में 8 मार्च को नहीं आएंगे 2500 रुपये, सामने आया ये बड़ा अपडेट
बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान वादा किया था कि अगर वो सत्ता में आए तो हर महीने महिला समृद्धि योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं क 2500 रुपये दिए जाएंगे.
चुनाव नतीजों में जब बीजेपी की बंपर जीत हुई और रेखा गुप्ता को सीएम बनाया गया तो मीडिया ने उनसे इसी बारे में सवाल पूछे, कुछ मीडिया इंटरव्यूज में सीएम ने 8 मार्च यानी महिला दिवस पर खुशखबरी की बात कही.
सीएम की इस बात से दिल्ली की तमाम महिलाओं को यही लगा कि 2500 रुपये खाते में 8 मार्च को ही आ जाएंगे, हालांकि ऐसा नहीं है. अब इसे लेकर पिक्चर साफ हो चुकी है.
दिल्ली सरकार की तरफ से बताया गया है कि महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के लिए आर्थिक मदद वाली इस योजना की शुरुआत होगी, यानी इसी दिन से रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाएंगे.
दिल्ली की सत्ता से बाहर हुई आम आदमी पार्टी लगातार इस बात को लेकर सवाल उठा रही थी कि बीजेपी महिलाओं से किए वादे पूरे नहीं करेगी, इसी बीच बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की तरफ से 8 मार्च से रजिस्ट्रेशन शुरू करने की बात कही गई.
फिलहाल ये साफ नहीं किया गया है कि रजिस्ट्रेशन के लिए दिल्ली की महिलाओं से क्या-क्या दस्तावेज मांगे जाएंगे, लेकिन महिला के पास दिल्ली के पते का वोटर कार्ड या फिर आधार कार्ड होना जरूरी होगा.