दिल्ली में ज्यादा आने लगा है बिजली का बिल तो कहां करें शिकायत? ये है तरीका
इसके अलावा सर्दियों में जिन चीजों का इस्तेमाल बंद हो गया था. वह अभ गर्मियां आते ही यूज होना शुरू हो गई हैं. एसी, फ्रिज, कूलर के अलावा भी लोग घरों में कई और बिजली से चलने वाले उपकरण इस्तेमाल करते हैं.
लेकिन अगर आपके घर में बिजली की खपत इतनी ज्यादा नहीं है. बावजूद इसके आपके घर का बिजली बिल काफी ज्यादा आ रहा है. तो फिर आप इस बारे में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. कैसे और कहां होगी शिकायत चलिए बताते हैं.
अगर आप दिल्ली में रहते हैं. और आपके घर का में बिजली की खपत से ज्यादा बिल आ रहा है. तो फिर आप इस बारे में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. आप BSES या फिर टाटा पावर पर जाकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
वहीं अगर आपका इलेक्ट्रिसिटी प्रोवाइडर BSES है तो फिर आप BSES की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bsesdelhi.com/web/bypl/contact-customer-care पर जाकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
इसके अलावा अगर आपका इलेक्ट्रिसिटी प्रोवाइडर टाटा पावर है. तो आप टाटा पावर की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.tatapower-ddl.com/customer/complaint/complaint-registration.aspx पर जाकर अपनी शिकायत कर सकते हैं.
इसके अलावा अगर और किसी कंपनी से आपकी बिजली आ रही है. तो आप वहां जाकर उसके पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं. वहीं आप अपने नजदीकी बिजली विभाग के दफ्तर जाकर के भी इस बारे में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.