Delhi Election: दिल्ली में दो दिन तक पूरी तरह बंद रहेंगे ठेके, क्या पी सकते हैं घर पर रखी शराब?
दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है, ऐसे में इससे 48 घंटे पहले यानी 3 तारीख की शाम से ही शराब की दुकानें बंद हो गईं.
दिल्ली में 3 फरवरी से लेकर पांच फरवरी और इसके बाद 8 फरवरी को नतीजों के दिन भी ड्राई डे घोषित किया गया है. इस दौरान शराब पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी.
अब कुछ लोग इसमें ऐसे भी हैं, जो पहले से ही अपना जुगाड़ रख लेते हैं. यानी ड्राई डे से पहले ही आने वाले दो से तीन दिनों की शराब खरीद लेते हैं. ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि क्या घर पर रखी शराब पीने पर भी कोई पाबंदी है?
घर पर रखी हुई शराब पीने पर कोई भी पाबंदी नहीं होती है, लेकिन अगर आप शराब घर पर पी रहे हैं तो ही ये बात सच है. ड्राई डे के दिन बाहर किसी भी जगह शराब पीने पर आपके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.
अगर आपने घर पर बैठकर शराब पी और बाहर निकलकर आप वोट डालने जा रहे हैं तो भी आप मुसीबत में पड़ सकते हैं. क्योंकि ड्राई डे के दिन शराब पीकर बाहर निकलना या किसी से बहस करना आपको जेल पहुंचा सकता है.
इसके अलावा अगर आप गुरुग्राम या फिर नोएडा से शराब खरीदने की सोच रहे हैं तो संभल जाएं, क्योंकि तमाम रास्तों पर चेकिंग होती है और पकड़े गए तो आप नप सकते हैं.