अश्लील वीडियो भेजकर लड़कियों को टारगेट कर रहे हैं ठग, घबराने की बजाय करें ये काम
लेकिन इंटरनेट के साथ सोशल मीडिया सहारे फ्रॉड को भी खूब बढ़ावा मिला है. अब फ्रॉड करने वाले लोग भी काफी बढ़ गए हैं.
अब लोगों ने ठगने का नया तरीका ईजाद कर लिया है. अब लोगों को उनके फोन पर अश्लील वीडियो भेज कर अंजाम दे रहे हैं.
लड़कियों को भी अश्लील वीडियो भेज कर ठग टारगेट कर रहे हैं. ठग अश्लील वीडियो भेजकर पैसों की मांग करते हैं. अगर कोई ठग किसी महिला को ऐसे वीडियो भेजता है तो ऐसे में घबराने की जरूरत बिल्कुल नहीं है.
ऐसे ठगों की साइबर सेल में शिकायत की जा सकती है. इसके लिए महिलाएं अपने फोन से साइबर सेल का ऑल इंडिया हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल करके शिकायत कर सकती हैं.
तो इसके साथ भारत सरकार के नेशनल साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://cybercrime.gov.in/ पर जाकर के भी कंप्लेट दर्ज कर सकती है.
इसके अलावा महिलाएं चाहें तो अपने नजदीकी थाने में जाकर के भी शिकायत दर्ज करवा सकती है. या फिर अपने शहर के साइबर सेल में भी शिकायत दर्ज करवा सकती हैं.