Covishield: कोरोना में आपने कौन सी वैक्सीन लगवाई थी, घर बैठे ऐसे आसानी से करें पता
अब कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका की तरफ से एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें बताया गया है कि वैक्सीन के साइड इफेक्ट हो सकते हैं. जिसमें ब्लड क्लॉटिंग जैसी चीजें शामिल हैं.
कोविशील्ड के इस खुलासे के बाद वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में घबराहट शुरू हो गई है और इसे सीधे हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों से जोड़ा जा रहा है.
अब कई ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें ये नहीं पता है कि उन्होंने कौन सी वैक्सीन लगवाई थी. कुछ लोग इतने साल बाद वैक्सीन का नाम भी भूल चुके हैं. ऐसे में वो घर बैठे इसे चेक कर सकते हैं.
वैक्सीन का नाम और स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले selfregistration.cowin.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको अपने मोबाइल नंबर से लॉगइन करना है.
ओटीपी डालने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिसमें आपके वैक्सीनेशन की सारी जानकारी होगी. यहां आपको पता चल जाएगा कि कौन सी वैक्सीन आपको लगाई गई थी.
आप आरोग्य सेतु या फिर डिजी लॉकर ऐप से भी अपना कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. यहां से भी आपको पता चल जाएगा कि आपको कौन सी वैक्सीन लगी है.