इस तरीके से करें कूलर का इस्तेमाल, देगा एसी जैसी ठंडी हवा
गर्मी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके आजमा रहे हैं. बहुत से लोग अपने घरों में एसी लगवा रहे हैं. लेकिन सब के पास एसी का बजट नहीं होता.
एसी कूलर की तुलना में महंगा आता है और एसी के इस्तेमाल से घर का बिजली बिल भी कूलर से इस्तेमाल से ज्यादा आता है.
इसीलिए बहुत से लोग एसी की जगह घरों में कूलर का इस्तेमाल करते हैं. आज हम आपको बताएंगे एक तरीका जिससे आपके घर में रखा हुआ कूलर एसी की तरह ठंडी हवा देने लगेगा.
दरअसल बहुत से लोग कूलर को बंद कमरों में रखकर इस्तेमाल करते हैं. जिस वजह से कमरे में वेंटिलेशन नहीं हो पाता है.
अगर आप कूलर का इस्तेमाल करते हैं. तो आप उसे कमरे के बजाए बाहर खिड़की पर रख कर इस्तेमाल करें. इससे कूलर को सही वेंटिलेशन मिलेगा और कूलर खूब ठंडी हवा देगा.
इसके अलावा आप कूलर की खिड़कियों पर लगी घास को चेंज कर सकते हैंं. नई घास के लगाने से कूलर ठंडी और तेज हवा देता. .