क्या घर पर यूज कर सकते हैं कमर्शियल गैस सिलेंडर? जान लें ये नियम
अब शायद ही ऐसा कोई घर हो जहां गैस सिलेंडर के इस्तेमाल से खाना ना बनाया जाता हो. गांवों में भी अब गैस सिलेंडर का काफी इस्तेमाल किया जाता है.
कोई भी अपने घरेलू गैस कनेक्शन पर 1 साल में 15 सिलेंडर तक भरवा सकता है. लेकिन इनमें से 12 सिलेंडर की सब्सिडी वाले होंगे.
घरेलू गैस कनेक्शन का इस्तेमाल घर के इस्तेमाल में लाया जाता है. तो वहीं कमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल व्यावसायिक तौर पर होने वाले आयोजनों और जगहों पर किया जाता है.
कमर्शियल गैस सिलेंडर घरेलू गैस सिलेंडर से अलग होते हैं. इनकी कीमत भी ज्यादा होती है. कमर्शियल सिलेंडर लेने के लिए आपको कमर्शियल गैस कनेक्शन लेना होता है
कई बार देखा गया है कि लोग कमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल घर में करते हैं. जो कि गैरकानूनी है आपके घर में इस्तेमाल करने के लिए घरेलू गैस कनेक्शन ही लेना होगा.
वहीं अगर आप घर के सिलेंडर यानी घरेलू गैस सिलेंडर व्यावसायिक तौर पर इस्तेमाल करते हैं तब भी आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. यानी आप होटल या ढाबे में अपने घर का सिलेंडर इस्तेमाल नहीं कर सकते.