घर पर कमर्शियल गैस सिलेंडर तो यूज नहीं करते हैं आप? पहले जान लें ये नियम
भारत सरकार द्वारा भी गैस सिलेंडर के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना चलाई जा रही है जिसके तहत गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन बांटे जा रहे हैं.
घरों में इस्तेमाल होने वाले गैस सिलेंडर घरेलू गैस कनेक्शन के तहत मिलते हैं. जो साल में एक कनेक्शन पर 15 दिए जाते हैं.
अगर किसी समारोह या फंक्शन और रेस्टोरेंट या होटल में खाना बनाया जाता है. तो वहां पर कमर्शियल गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है.
कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें घरेलू गैस सिलेंडर से ज्यादा होती है. कमर्शियल गैस सिलेंडर लेने के लिए आपको कमर्शियल गैस कनेक्शन लेना होता है.
इसका इस्तेमाल आप घरेलू तौर पर नहीं कर सकते. अगर आप ऐसा करते हैं तो खाद्य विभाग द्वारा आप पर कार्रवाई की जा सकती है.
बता दें कि जिस तरह कमर्शियल गैस सिलेंडर का इस्तेमाल आप घर में नहीं कर सकते. उसी तरह आप घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल कमर्शियल तौर पर नहीं कर सकते हैं.