तीज पर इस राज्य की महिलाओं को मिला बड़ा तोहफा, मिलेंगे इतने हजार रुपये
इसके अलावा राज्य सरकारें भी अपने-अपने राज्य के नागरिकों के लिए कई सारी योजना चलाती है. इनमें से बहुत सी योजनाएं महिलाओं के लिए होती है.
6 सितंबर को देश भर में तीज का त्यौहार मनाया जाएगा. और इस दिन से पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने राज्य की महिलाओं के लिए बड़ा तोहफा जारी कर दिया है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तीज के मौके के पहले ही राज्य की महिलाओं को महतारी वंदन योजना की किस्त जारी करती है.
2 सितंबर को मुख्यमंत्री ने डीबीटी यानी डायरेक्ट ट्रांसफर के जरिए किस्त के 1000 रुपये सीधे महिलाओं के खाते में भेजें हैं.
बता दें यह महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त है. इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार लाभार्थी महिलाओं को हर महीने ₹1000 की आर्थिक सहायता देती है.
इसी साल मार्च के महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की योजना को शुरू किया था. प्रधानमंत्री मोदी ने बटन दबाकर पहली किस्त खाते में भेजी थी.