खुशखबरी! अब कुछ ही घंटे में खाते में पहुंच जाएंगे चेक के पैसे, नहीं लगेंगे दो दिन
लेकिन पहले ऐसा नहीं हुआ करता था. पहले आपको अगर किसी शख्स को पैसे देने हों. तो आपके पास सिर्फ दो ही ऑप्शन हुआ करते थे.
एक या तो आप उसे व्यक्ति को पैसे कैश में दे दें. या फिर उस व्यक्ति के नाम आप चेक काट कर उसे दे दें. चेक वाले तरीके में समय लगता था. आप खुद भी चेक से पैसे निकाल सकते हैं.
सामान्य तौर पर किसी भी बैंक के चेक को क्लियर होने में काम से कम 2 दिन का समय लग ही जाता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया यानी आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस व्यवस्था में बदलाव करने के बारे में जानकारी दी है.
उन्होंने कहा है कि चेक ट्रन्केशन सिस्टम में बदलाव किया जाएगा और इसके तहत चेक क्लियर होने में जो समय लगता था वह नहीं लगेगा.
नई व्यवस्था के तहत चेक को स्कैन किया जाएगा. और कुछ ही घंटे में पैसे अकाउंट में पहुंच जाएंगे. इसके बारे में जल्दी सारे दिशा निर्देश भी जारी कर दिए जाएंगे.