Cheapest Milk: देश में कहां मिलता है सबसे सस्ता दूध, महज इतनी है एक लीटर की कीमत
बच्चों से लेकर बड़े तक दूध पीने के शौकीन होते हैं, कई लोग चाय भी खूब पीते हैं... ऐसे में दूध का खूब इस्तेमाल होता है.
देश के अलग-अलग राज्यों में दूध बेचने के लिए अलग कंपनियां और मिल्क को-ऑपरेटिव सोसाइटी बनी हैं. यही वजह है कि दूध के दाम भी अलग हैं.
लगभग हर राज्य में दूध की कीमतों में आपको अंतर देखने को मिल जाएगा. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि देश में सबसे सस्ता दूध कहां पर बिकता है?
कर्नाटक में सबसे सस्ता दूध बेचा जाता है. यहां पर नंदिनी को-ऑपरेटिव सोसाइटी का दूध बिकता है, जिसकी हजारों गांवों तक पहुंच है.
नंदिनी मिल्क का एक लीटर टोन्ड मिल्क 42 रुपये का मिलता है, जो बाकी राज्यों में 54 से 56 रुपये तक बिकता है. एक लीटर फुल क्रीम दूध की कीमत 49 रुपये है.
कर्नाटक के बाद तमिलाडु में सबसे सस्ता दूध मिलता है. यहां पर एक लीटर टोन्ड मिल्क की कीमत 44 रुपये है.