भारत में कहां मिलता है सबसे सस्ता गैस सिलेंडर?
एक समय था जब गांवों में लोग मिट्टी के चूल्हों पर खाना बनाया करते थे. लेकिन अब वहां भी कम घरों में ही ऐसा देखने को मिलता है.
सरकार भी सभी को गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं. इसके लिए सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भी चल रही है.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सरकार पात्रता प्राप्त लाभार्थियों को फ्री में गैस सिलेंडर कनेक्शन मुहैया करवाती है. भारत में करोड़ों लोग इस योजना का लाभ ले चुके हैं.
गैस सिलेंडर के इस्तेमाल को लेकर अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है. कि भारत में सबसे सस्ता गैस सिलेंडर कहां मिलता है.
तो बता दें फिलहाल राजस्थान में सबसे सस्ता गैस सिलेंडर मिलता है. 14.2 किलोग्राम के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत राजस्थान मे 500 रुपये के आसपास है.
बता दें राज्य सरकार अपनी ओर से तय की कीमतों में 50% की छूट दे रही है. जिसके चलते सिलेंडर इतनी कम कीमत पर मिल रहा है. इसके साथ ही उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को भी 603 रुपये में सिलेंडर मिलता है.