चलते-चलते अचानक बंद हो गई कार, क्या इंश्योरेंस में कर सकते हैं क्लेम?
कार अगर सड़क पर अचानक बंद हो जाए तो, ऐसे में मन में सवाल आता है अब क्या किया जाए. बहुत से लोग ऐसी सिचुएशन में घबरा जाते हैं. नार्मली लोग टोइंग सर्विस ढूंढने लगते हैं. तो कुछ सीधे कार सर्विस सेंटर कॉल करते हैं. लेकिन कई लोगों के मन में सवाल आता है कि ऐसे में क्या इंश्योरेंस क्लेम मिल सकता है.
आपको बता दें कार इंश्योरेंस सिर्फ एक्सीडेंट या चोरी के लिए नहीं होता. आजकल कई इंश्योरेंस प्लान ऐसे बेनेफिट्स देते हैं जो रोड पर अचानक से कार रुक जाने में भी काम आते हैं. लेकिन यह सब पॉलिसी की शर्तों पर निर्भर करता है.
कुछ कंपनियां आपको ब्रेकडाउन असिस्टेंस या ऑन-स्पॉट रिपेयर जैसी सुविधाएं देती हैं. अगर आपने वो कवर लिया हो. तो फिर आपको वहीं पर तुरंत इंश्योरेंस क्लेम मिल सकता है. लेकिन पहले आपको बता करना होगा. यह आपकी पॉलिसी में है या नहीं.
इसका पता करने के लिए अपनी पॉलिसी डॉक्युमेंट्स चेक करें. उसमें रोडसाइड अस्सिटेंस या 'RSA नाम का सेक्शन होगा. अगर यह ऐड-ऑन लिया गया है. तो आपको टोइंग, ऑन-साइट मैकेनिक, और फ्यूल सप्लाई की मदद भी मिल सकती है. बिना एक्सट्रा पैसे दिए.
लेकिन अगर आपकी कार का ब्रेकडाउन किसी अंदरूनी खराबी या पार्ट फेल्योर से हुआ है, तो रेगुलर इंश्योरेंस में उसका खर्च कवर नहीं होता. इंजन फेल्योर, बैटरी ड्रेन या गियरबॉक्स जैसी दिक्कतों को कवर करने के लिए स्पेशल ऐड-ऑन होते हैं जैसे इंजन प्रोटेक्ट, जीरो डेप या कंज्यूमेबल्स कवर.
यह तब काम आते हैं जब दिक्कत बड़ी हो और रिपेयर का खर्च भारी हो. इसलिए कार का इंश्योरेंस लेते वक्त इन सभी बातों का खास तौर पर ध्यान दें. जिससे आपको इस तरह की सिचुएशन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.