सर्दियों में कार के शीशे पर जमने वाला फॉग कैसे हटाएं? ये आसान टिप्स आएंगी तुरंत काम
कार के शीशे पर फॉग जमने की सबसे बड़ी वजह अंदर और बाहर के तापमान में फर्क होता है. इसे बैलेंस करने के लिए आप एसी का इस्तेमाल कर सकते हैं. एसी को लो टेम्प्रेचर पर रखें. फैन स्पीड हाई करें और एयर फ्लो सीधे विंडशील्ड की ओर सेट करें. रिसर्कुलेशन मोड ऑफ रखें फॉग जल्दी साफ हो जाएगी.
अगर ज्यादा ठंड में एसी चलाना सही नहीं लगता. तो फ्रंट डीफ्रॉस्टर बटन मददगार साबित होता है. हीटर को हाई टेम्प्रेचर पर सेट करें और बाहर की फ्रेश एयर को अंदर आने दें. हवा सीधे शीशे पर पड़ेगी और कुछ ही मिनट में फॉग गायब हो जाएगी. पीछे के शीशे के लिए रियर डीफ्रॉस्टर भी ऑन करें.
एक सिंपल तरीका कार की विंडो थोड़ी खोलना भी है. ड्राइव करते समय सभी शीशे 2 से 3 इंच खोल देने से अंदर और बाहर का तापमान बैलेंस हो जाता है. इससे नमी बाहर निकलती रहती है और फॉग बनने की संभावना काफी कम हो जाती है. हल्की ठंड में यह तरीका काफी असरदार रहता है.
अगर आप लॉन्ग ड्राइव पर जाते हैं, तो शेविंग क्रीम एक स्मार्ट जुगाड़ हो सकता है. माइक्रोफाइबर कपड़े पर थोड़ी सी शेविंग क्रीम लें और शीशे को अंदर से साफ करें. फिर सूखे कपड़े से पोंछ दें. इससे शीशे पर एक हल्की परत बनती है. जो फॉग जमने से रोकती है.
घर पर एंटी फॉग सॉल्यूशन बनाना भी आसान है. एक स्प्रे बोतल में पानी और सिरका मिलाएं. इस मिश्रण को शीशे पर हल्का सा स्प्रे करें और कपड़े से साफ कर लें. यह सॉल्यूशन नमी को जमने नहीं देता और लंबे समय तक फॉग की परेशानी से राहत देता है.
सर्दियों में सुरक्षित ड्राइविंग के लिए साफ विंडशील्ड बेहद जरूरी है. ऊपर बताए गए टिप्स न सिर्फ आसान हैं. बल्कि तुरंत असर भी दिखाते हैं. सही समय पर सही तरीका अपनाने से आपकी ड्राइव स्मूद और सेफ बनी रहती है. थोड़ी समझदारी आपको बड़ी परेशानी से बचा सकती है.