गर्मियों में आग उगल रही है आपकी कार? ये पांच टिप्स आएंगे आपके काम
गर्मियों का प्रभाव इंसानों पर ही नहीं वाहनों पर भी देखने को मिल रहा है. गर्मियों में कार भी अगर जरा सी देर धूप में खड़ी कर दी जाए तो आग उगलने लगती है. ऐसे में आपको अपनी कार का भी खूब ध्यान रखना होता है. चलिए आपको बता दें कार के लिए पांच टिप्स.
आपको बता दें गर्मियों में कार का इंजन ज्यादा गर्म होता है. क्योंकि खूब तेज धूप भी होती है. ऐसे में आपको कार का कूलेंट रेगुलर चेक करना चाहिए. क्योंकि इंजन को ओवर हीटिंग से बचने के लिए आपको कूलेंट का लेवल सही रखना होता है.
इसके अलावा आपको अपनी कार के रेडिएटर की सफाई भी करवानी जरूरी है क्योंकि अगर उसमें धूल जम गई हो या जंग लग गई हो तो इससे रेडिएटर की कैपेसिटी काम हो सकती है. ऐसे आपकी कार खराब भी हो सकती है.
गर्मियों में तेज धूप से कार को बचाने के लिए आपको इस बात का ध्यान देना चाहिए कि आप जहां कार को पार्क करें. वहां छांव हो ऐसे में आपकी कर ओवरहीट नहीं होगी. इसके अलावा आप कार को पर करने के बाद उस पर कवर भी लगा सकते हैं.
गर्मियों में कार की एसी को ज्यादा काम करना होता है. और इस वजह से उसके खराब होने के चांस भी बढ़ जाते हैं. इसलिए कर की एक के भी आप थोड़े अंतराल पर सर्विस करवाते रहें. एसी की ठंडी हवा से आप गर्मी के मौसम में कार को कूल रख पाएंगे.
इसके अलावा आप अपनी कार में सनशेड या सोलर ब्लाइंड्स लगा सकते हैं. आपको बता दें विंडशील्ड और गाड़ी की खिड़कियों पर सनशेड लगाने से अंदर गर्मी कम एंटर करती है. इससे आपकी कार के अंदर का माहौल ठंडा रहता है.