Health Insurance: क्या कैंसर के मरीजों का भी होता है हेल्थ इंश्योरेंस? जान लें ये नया नियम
इलाज महंगा होने के चलते कई लोग सरकारी अस्पतालों के चक्कर काटते हैं और कई बार उनकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ने लगती है. ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस होना काफी जरूरी है.
हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर कई तरह के सवाल लोगों के मन में होते हैं, इनमें से एक सवाल ये भी है कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी वाले लोग क्या इंश्योरेंस ले सकते हैं?
अक्सर देखा गया है कि कैंसर और एचआईवी एड्स जैसी गंभीर बीमारियों वाले मरीजों को इंश्योरेंस कंपनियां पॉलिसी देने से इनकार कर देती हैं.
अब इंश्योरेंस डेवलेपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ये साफ कर दिया है कि कैंसर के मरीजों को भी हेल्थ इंश्योरेंस मिल सकता है. कोई भी कंपनी इसे देने से इनकार नहीं कर सकती है.
अथॉरिटी की तरफ से हेल्थ इंश्योरेंस के वेटिंग पीरियड को भी कम किया गया है. साथ ही बताया गया है कि अब हर उम्र के लोग हेल्थ इंश्योरेंस ले सकते हैं.
यानी कैंसर या फिर किसी भी गंभीर बीमारी से पीड़ित लोग अपने लिए हेल्थ इंश्योरेंस ले सकते हैं. अगर कोई मना करता है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं.