एक्सप्लोरर
क्या एसी से निकला पानी डालने से ठीक रहती है इनवर्टर की बैटरी, ऐसा करना कितना सही?
Inverter Battery Using Tips: कई लोगों के मन में ख्याल भी आता है कि एसी से निकलने वाला पानी इनवर्टर की बैटरी में डाला जाए तो काफी अच्छा रहता है. जानें क्या वाकई ऐसा करना सही रहता है?
गर्मियों के मौसम में सभी के घरों में एसी का इस्तेमाल होता है. क्योंकि इन दिनों इतनी गर्मी पड़ रही है कि बिना एसी के घरों में एक पल भी पिता पाना काफी मुश्किल काम है. जिन लोगों के पास एसी खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं है. वह लोग ईएमआई पर एसी ले रहे हैं.
1/6

जिन लोगों के घर पर एसी का इस्तेमाल होता है. उन लोगों को पता होगा कि एसी से पानी निकलता है. एसी कमरे की गरम और नम हवा को ठंडा करता है. जब कमरे की गर्म हवा एसी अंदर खींची है. तो वेपराइजेशन करने वाला काॅइल जो कि बहुत ठंडा होता है. वह उसकी गर्मी खींच लेता है और नमी पानी में तब्दील हो जाती है.
2/6

बहुत बार देखा गया है कि लोग एक से निकलने वाले पानी को इकट्ठा करके रखते हैं. इसके लिए कोई बाल्टी लगा देते हैं. जिसमें वह पानी इकट्ठा होता रहता है. और उसका बाद में अलग-अलग चीजों के लिए इस्तेमाल करते हैं.
3/6

कई लोगों के मन में ख्याल भी आता है कि एसी से निकलने वाला पानी इनवर्टर की बैटरी में डाला जाए तो काफी अच्छा रहता है. लेकिन क्या वाकई ऐसा करना सही रहता है. अगर आप भी करते हैं ऐसा तो जान लीजिए यह करना सही है या गलत.
4/6

आपको बता दें गर्मियों के मौसम में इनवर्टर की बैटरी जल्दी ड्राई हो जाती है. ऐसे में आपको उसमें डिस्टिल्ड वॉटर डालना होता है. बहुत से लोग सलाह देते हैं कि ऐसे में एसी से निकलने वाला पानी डालना सही रहता है. लेकिन आपको बता दें ऐसा बिल्कुल नहीं है.
5/6

डिस्टिल्ड वॉटर बिल्कुल शुद्ध होता है जिसे बैटरी में डाला जाता है. एसी से निकलने वाला पानी दिखने में भले ही आपको शुद्ध ल.गे लेकिन वह बिल्कुल भी शुद्ध नहीं होता. उसमें बहुत सारी धूल, बैक्टीरिया और पार्टिकल्स होते हैं. ऐसे में अगर आप उस पानी को बैटरी में डालते हैं. तो नुकसान हो सकता है.
6/6

इसलिए एसी से निकलने वाला पानी को इनवर्टर की बैटरी में बिल्कुल भी नहीं डाले. नहीं तो बैटरी की परफॉर्मेंस डाउन हो जाएगी और बैटरी जल्दी ही खराब हो जाएगी. उसमें हमेशा डिस्टिल्ड वॉटर का ही इस्तेमाल करें.
Published at : 06 Jun 2025 02:13 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
स्पोर्ट्स























