क्या पासपोर्ट दिखाकर भी साबित कर सकते हैं नागरिकता? जान लीजिए क्या हैं नए नियम
जो कोई भी अवैध तौर पर भारत में रह रहा है. उसे डिपोर्ट कर दिया जा रहा है. दिल्ली पुलिस ने नागरिकता के प्रमाण के तौर पर दस्तावेजों के नियम में भी बदलाव कर दिया है. चलिए आपको बताते हैं.
अगर आपके पास पासपोर्ट है तो क्या वह आपकी नागरिकता साबित कर सकता है. जान लीजिए इसे लेकर क्या है नियम. आपको बता दें दिल्ली पुलिस की ओर से नागरिकता के प्रमाण के तौर पर आप राशन कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे दस्तावेजों को अमान्य करार दे दिया है.
यानी अब इन दस्तावेजों के आधार पर आपकी नागरिकता साबित नहीं होगी. दिल्ली पुलिस की ओर से अब सिर्फ दो ही दस्तावेजों को नागरिकता का प्रमाण माना जाएगा. इनमें एक वोटर कार्ड तो वहीं दूसरा पासपोर्ट शामिल है.
यानी अगर आपके पास भारत का पासपोर्ट है तो इस बात से साबित होता है कि आप भारत के नागरिक हैं. पासपोर्ट के साथ आप वोटर कार्ड से भी अपनी नागरिकता साबित कर सकते हैं. दिल्ली में दिल्ली पुलिस संदिग्धों की पहचान कर उन्हें डिपोर्ट कर रही है.
अगर दिल्ली पुलिस आपको संदिग्ध मानती है और आपसे नागरिकता साबित करने के लिए दस्तावेजों की मांग करती है. लेकिन आपके पास पासपोर्ट और वोटर कार्ड नहीं होता है. तो दिल्ली पुलिस आपको गिरफ्तार कर सकती है.
बता दें भारत में लाखों की संख्या में लोग अवैध तरीके से रह रहे हैं. इसीलिए सरकार ने नागरिकता साबित करने के इस्तेमाल होने वाले दस्तावेजों में बदलाव कर दिया है. ताकि हमें तरीके से भारत में रह रहे लोगों का पता लगाया जा सके. और उन्हें वापस भेजा जा सके.