पुलिस स्टेशन के अंदर क्या वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं? ये रहा सही जवाब
तो बहुत बार सोशल मीडिया पर देखा गया है कि पुलिस वीडियो रिकाॅर्ड को लेकर ही लोगों को मारपीट करती है. कई बार तो जेल तक में बंद कर देती है. लेकिन क्या वाकई पुलिस स्टेशन में वीडियो नहीं रिकॉर्ड किया जा सकता.
बहुत से लोगों के मन में सवाल आता है. क्या पुलिस स्टेशन में वीडियो रिकॉर्ड करना कोई कानूनन अपराध है. क्या ऐसा करने पर पुलिस जेल में डाल सकती है. अगर आपके मन में भी यह सवाल आता है तो चलिए आपको बताते हैं. क्या है इसका सही जवाब.
आपको बता दें पुलिस स्टेशन में वीडियो रिकॉर्ड करना किसी भी तरह से अपराध नहीं है. मुंबई हाई कोर्ट ने साल 2024 में अपने एक फैसले में कहा कि पुलिस स्टेशन को निषिद्ध स्थान नहीं माना जा सकता है. इसलिए यहां वीडियो रिकॉर्डिंग करना Official Secrets Act, 1923 के तहत अपराध नहीं है.
लेकिन आप पुलिस स्टेशन के संवेदनशील क्षेत्र जैसे हथियार भंडार, सीक्रेट डॉक्यूमेंट रूम या सीक्रेट मीटिंग रूम जैसी जगहों के वीडियो नहीं बना सकते हैं. ऐसा करने से पुलिस आपको रोक सकती है. लेकिन आप परमिशन लेकर यहां की वीडियो बन सकता है.
इसके अलावा बात की जाए तो अगर आपकी वीडियो रिकॉर्डिंग से कानूनी कार्रवाई में कोई बाधा उत्पन्न हो रही है. तब फिर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आपके इसके लिए बीएनएस की धारा 225 के तहत ढाई हजार रुपए तक का जुर्माना और सजा दोनों भुगतनी पड़ सकती हैं.
इसीलिए अगर आप पुलिस स्टेशन में वीडियो रिकॉर्ड करें. तो इन सभी बताई गई बातों का खास तौर पर ध्यान रखें. वरना आपको जुर्माना तो देना ही पड़ेगा. इसके साथ में फ्री में जेल की सैर भी करनी पड़ सकती है.