Cab Booking Fraud: कैब से करते हैं सफर तो हो जाएं सावधान, लोगों को ऐसे चूना लगा रहे हैं ड्राइवर
कई कंपनियां कैब बुकिंग की सुविधा देती हैं, जिससे आप कुछ ही मिनट में अपने घर पर ही कैब बुला सकते हैं और आसानी से अपनी मंजिल तक पहुंच जाते हैं.
अगर आप भी रोज या फिर ज्यादातर कैब से सफर करते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है, कैब बुकिंग को लेकर एक नया फ्रॉड सामने आया है.
कैब बुक करने के बाद आपको सबसे पहले फेयर दिखाया जाता है, यानी आपको बता दिया जाता है कि आपका किराया कितना होगा.
कई बार सफर के दौरान कई कारणों से किराया बढ़ जाता है, ज्यादातर लोग इस बढ़े हुए किराये पर ध्यान नहीं देते हैं और पेमेंट कर देते हैं. कई लोगों का पेमेंट ऑनलाइन ही हो जाता है.
अब लोगों की इसी लापरवाही का फायदा कैब ड्राइवर उठा सकते हैं, हाल ही में एक ऐसा मामला आया है जिसमें कैब ड्राइवर ने एक फेक स्क्रीनशॉट दिखाकर डबल किराया वसूल लिया.
जब भी आप कैब से सफर करें और ड्राइवर किराया बढ़ाकर बताए तो आप पहले इसे अपने फोन पर चेक कर लें, पूरी जांच के बाद ही पेमेंट करें.