गांव में बैठकर शुरू करें ये स्मार्ट बिजनेस, कुछ ही महीनों में बन सकते हैं लखपति
डेयरी बिजनेस गांव में शुरू करने के लिए आसान और फायदे का ऑप्शन है. 2-4 गाय या भैंस से शुरुआत करें और दूध, दही, पनीर, घी बेचें. आप न सिर्फ गांव में बल्कि आसपास के शहरों में भी अपने प्रोडक्ट बेच सकते हैं. लोकर और शहरी ग्राहकों के लिए रेगुलर सप्लाई से स्टेबल इनकम बनी रहती है.
बकरी पालन भी कम निवेश वाला बिजनेस है. जिसमें 10-15 बकरियों से शुरुआत की जा सकती है. दूध, बच्चों और मीट की बिक्री से अच्छा मुनाफा मिलता है. बकरी पालन की मांग सालभर बनी रहती है और सही मार्केटिंग से आप जल्दी मुनाफा बढ़ा सकते हैं
मुर्गी पालन से अंडे और मीट दोनों बेच सकते है. इसके लिए आप 200-500 मुर्गियों से शुरुआत कर सकते हैं और हर सीजन की मांग के हिसाब से उत्पादन बढ़ा सकते हैं. यह बिजनेस जल्दी रिटर्न देता है और गांव के साथ शहर में भी सप्लाई करके कमाई बढ़ाई जा सकती है.
गांव में आटा चक्की का बिजनेस हमेशा डिमांड में रहता है. 40-60 हजार रुपये में मशीन खरीदकर रोजाना 500-1500 रुपये तक की आमदनी की जा सकती है. अगर गेहूं के साथ मसाला ग्राइंडिंग भी शुरू करें, तो कमाई और बढ़ती है.
फल और सब्जियों की पैकिंग, अचार, जूस या जैम बनाना गांव में छोटा लेकिन मुनाफेदार बिजनेस हो सकता है. लोकल प्रोडक्शन का फायदा उठाकर आप जल्दी मार्केट में पहचान बना सकते हैं. सही पैकेजिंग और ब्रांडिंग से आपका प्रोडक्ट शहरों में भी आसानी से बिक सकता है.
हर्बल प्लांट्स जैसे तुलसी, नीम, आंवला इनको उगाकर नैचुरल प्रोडक्ट बनाने का बिजनेस गांव में शुरू किया जा सकता है. इनकी मांग फार्मास्यूटिकल और आयुर्वेदिक इंडस्ट्री में हमेशा बनी रहती है. कम इन्वेस्टमेंट और स्टेबल मार्केट के साथ यह बिजनेस जल्दी मुनाफा देता है और लंबे समय तक फायदेमंद रहता है.