एक्सप्लोरर
गांव में है जमीन तो शुरू कर सकते हैं इतने सारे बिजनेस, सरकार भी करती है मदद
Business Ideas For Village: अगर आपके पास गांव में जमीन है तो आप कई छोटे बिजनेस शुरू कर सकते हैं. सरकार लोन, सब्सिडी और ट्रेनिंग देकर मदद भी करती है. जिससे अच्छी कमाई हो सकती है.
आजकल बहुत से युवा गांव में रहकर खुद का बिजनेस शुरू करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. अब सिर्फ शहरों में नहीं. बल्कि गांवों में भी सफलता के कई मौके हैं. केंद्र सरकार की कई योजनाएं ऐसे उद्यमियों को लोन, ट्रेनिंग और सब्सिडी में तौर पर मदद देती हैं.
1/6

अगर आपके पास गांव में जमीन है. तो आप बिना ज्यादा खर्च के एक सफल बिजनेस खड़ा कर सकते हैं. सरकार की पहल का मकसद ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. चाहे डेयरी फार्मिंग हो, टेलरिंग, फूड प्रोसेसिंग या दुकानदारी. हर सेक्टर के लिए अलग योजना है.
2/6

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आप बिना गारंटी के 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. यह योजना छोटे व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई थी. इससे आप किराना दुकान, साइकिल रिपेयरिंग, टेलरिंग या छोटी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खोल सकते हैं.
3/6

अगर आपके पास कोई नया बिजनेस आइडिया है जैसे ऑर्गेनिक खेती, ऑनलाइन प्रोडक्ट सेलिंग या फार्म टेक्नोलॉजी, तो स्टार्टअप इंडिया योजना आपके लिए फायदेमंद है. इस योजना के तहत सरकार टैक्स में राहत, ट्रेनिंग और निवेश के अवसर देती है. ग्रामीण इलाकों के युवाओं के लिए यह योजना इनोवेशन के रास्ते खोलती है.
4/6

आप डेयरी फार्मिंग, बकरी पालन या मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो सरकार राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के तहत आपको सहायता देता है. इसके तहत सरकार सब्सिडी और लोन दोनों देती है. योजना के जरिए पशुपालन के जरिए रोजगार बढ़ाना और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है.
5/6

गांवों में छोटे उद्योग और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम चलाती है. इसके तहत फर्नीचर वर्कशॉप, टेलरिंग यूनिट, मसाले पीसने की यूनिट जैसे बिजनेस शुरू करने वालों को सरकार 25% से 35% तक सब्सिडी देती है. बैंक लोन भी आसानी से मिल जाता है.
6/6

कुल मिलाकर कहें तो अगर आपके पास गांव में जमीन है और कुछ नया करने का इरादा है. तो अब मौके बहुत सारे हैं. सरकार की योजनाओं का फायदा उठाकर आप न सिर्फ खुद को आत्मनिर्भर बना सकते हैं. बल्कि दूसरों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा कर सकते हैं.
Published at : 05 Nov 2025 02:04 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























