कितने में मिलता है बिजनेस क्लास का टिकट? ये मिलती हैं सुविधाएं
वैसे ही फ्लाइट में इकॉनमी, प्रीमियम इकॉनमी, बिज़नेस और फर्स्ट क्लास होता है. जिसमें सबसे सस्ती टिकट होती है इकोनामी क्लास में तो वहीं सबसे महंगी फर्स्ट क्लास में.
वहीं बिजनेस क्लास की बात की जाए तो उसकी टिकट भी काफी महंगी होती है. हालांकि आपको बिजनेस क्लास में इकोनामी और प्रीमियम इकोनामी के मुकाबले बहुत सी सुविधाएं मिलती है.
बिजनेस क्लास में सफर करने वालों को काफी सुविधा दी जाती है. उन्हें बड़ी और आरामदायक सीट मिलती हैं. ज्यादा लेग स्पेस मिलता है. उन्हें बढ़िया क्वालिटी का खाना दिया जाता है. इसके साथ ही उन्हें अलग से चप्पल दी जाती है कंबल दिया जाता है. नॉइस कैंसिलेशन हेडफोन दिया जाता है. मैगजीन दी जाती है. बहुत सारी सुविधाएं मिलती है .
अगर किराए की बात की जाए यह इकोनामी और प्रीमियम इकोनामी के मुकाबले काफी ज्यादा होता है. उदाहरण के तौर पर अगर बात की जाए तो अगर आप दिल्ली से मुंबई जाना चाहते हैं.
तो अगर आप इकोनॉमी की टिकट बुक करवाते हैं तो यह आपको 4851 रुपये में पड़ जाएगी. वहीं अगर आप प्रीमियम इकोनामी का टिकट लेते हैं. तो आपको 6900 रुपये में मिल जाएगा. लेकिन बिजनेस क्लास का टिकट आपको 25641 रुपये में मिलेगा.
बता दें यह हमने आपको एयर इंडिया का किराया कंपेयर करके बताया है. अन्य एयरलाइंस में यह कम ज्यादा भी हो सकता है. हाल ही में इंडिगो ने भी बिजनेस क्लास की शुरुआत कर दी है. जिसमें आपको मुंबई से दिल्ली का किराया 18018 देना होगा.