बारिश में बाइक से ट्रैवल करते हैं आप? सड़क पर इन बातों का रखें खयाल
बरसात से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं लोगों को लिए कुछ परेशानियां खड़ी हो गई है. जगह-जगह पानी भर गया है. लोगों का एक जगह से दूसरी जगह जाना मुश्किल हो गया है.
बरसात के इस मौसम में लोगों को सुरक्षा का भी खास ख्याल रखना होता है. खास तौर पर जो लोग बाइक से कहीं जाते हैं. उनके लिए सुरक्षा के उपाय जरूरी है.
बरसात के मौसम में बाइक पर निकलने से पहले आपको रेन कोट पहन लेना जरूरी होता है. क्योंकि आपको नहीं पता कब बारिश हो जाए. इसके साथ ही वाटर फ्रूफ जूते भी पहनकर निकलें.
बरसात के मौसम में जब आप बाइक से कहीं जाएं तो पहले आप अपनी बाइक की कंडीशन जरूर चेक कर लें. बाइक के टायर देख लें कहीं ज्यादा घिस तो नहीं गए हैं. क्योंकि बरसात के मौसम में घिसे हुए टायर स्लिप हो सकते हैं. इसके साथ ही टायरों में सही एयर प्रेशर भी होना चाहिए.
जब बारिश होती है तब बाइक की ब्रेक भी थोड़ी ढीली हो जाती है. और अपनी क्षमता से काम काम करने लगती है. इसीलिए आपको ब्रेक चेक करनी है. और कम स्पीड में बाइक चलानी चाहिए.
बरसात के मौसम में जब भी आप कहीं जाएं तो अपने जरूरी सामान को एक पॉलिथीन में या प्लास्टिक बैग में रख कर ले जाएं. इससे बरसात होने पर इनके खराब होने का खतरा टल जाता है.